राम मंदिर भूमिपूजन : सांवेर के हर गांव में बंटेगी लड्ड़ू प्रसादी, मंदिरों में होगी आरती

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 4, 2020
ram mandir

इंदौर : भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, सांवेर विधानसभा उपचुनाव प्रभारी व विधायक रमेश मेंदोला, चुनाव संचालक मधु वर्मा, सहप्रभारी इकबाल सिंह गांधी, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे व सावन सोनकर ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में बताया की राम जन्मभूमि अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमिपूजन देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिती में सम्पन्न होगा,भगवान श्री राम हमारी आस्था का केंद्र है और राम जी की जन्मभूमि पर मंदिर का भूमिपूजन होना ऐतिहासिक क्षण है, जिसके निर्माण का सपना हमारे पूर्वजो ने भी देखा, 500 वर्षो के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी आयी है और हमारे पूर्वजों का सपना साकार रूप ले रहा है, हम सौभाग्यशाली है, कि राम मंदिर निर्माण की शुरुवात होने जा रही है, और हम सब इस ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी बनेंगे।

5 अगस्त को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर की आधारशिला एवं पूजन आयोजन के मंगल प्रसंग में सांवेर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की भी भागीदारी और हर्ष अभिव्यक्ति हो ऐसे पुनीत भाव के साथ मध्यप्रदेश शासन के जलसंसाधन मंत्री सांवेर के विधायक रहे श्री तुलसी सिलावटजी की अगुवाई में सांवेर भाजपा परिवार द्वारा इस अवसर को महोत्सव के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया है। आयोजन की व्यापकता सांवेर के प्रत्येक गांव, हर घर तक होगी। विशेषता ये होगी कि हर परिवार की भागीदारी के बावजूद भी राई बराबर भी कोविड सुरक्षा नियम का उल्लंघन नहीं होगा।

महोत्सव का स्वरूप_
– पांच लाख लड्डुओं की महाप्रसादी का वितरण
– गाँव-गाँव लड्डू प्रसादी का महावितरण…हर गांव में हर घर लड्डू प्रसाद का वितरण। औसतन 1000 लड्डू …एक पैकेट में दो लाडू प्रसादी रहेगी। जो मात्र दो कार्यकर्ता सोश्यल डिस्टेंस का पालन करते हुऐ गांव के प्रत्येक घर में वितरित करेंगे।
– हर मंदिर में आरती का आयोजन एवं निर्माणाधीन राममन्दिर की कलाकृति इस महान और पावन अवसर की स्मृति स्वरूप लगाई जाऐगी।
– मंदिर में सेवारत पुजारी जी का सम्मान शाँल,श्रीफल, एवं प्रशस्ति पत्र भेंट
– मंदिर के भजनमंडल का सम्मान
–  जन जन द्वारा अपने घरों पर परिवार जन के साथ दीप प्रज्वलन का आग्रह।
– सभी जनमानस आयोजन से जुड़कर भव्य स्वरूप प्रदान करें

निवेदक
राजेश सोनकर-जिलाध्यक्ष भाजपा एवं उपचुनाव प्रबंध समिति सांवेर…।