राखी ने दिया मुहतोड़ जवाब बोली “उनके सच्चे प्यार से जलते है लोग”

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: January 15, 2021

मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के हाल ही में आये एक एपिसोड में, जिसमें पहले अली गोनी खाना बनाते हुए सोनाली फोगाट के साथ मस्ती कर रहे है, इस दौरान राखी बीच से गुजरते हुए कहती हैं कि दीदी का किसी ने दिल दुखा दिया है। ये सुनकर अली भड़क जाते हैं, और कहते हैं कि – ‘हां तुम आ जाओ’… राखी कहती हैं कि- उसे किसी ने ठीढ़ बोला है हद होती है किसी इंसान को सताने की, यह सुनकर अली और अर्शी दोनों ही बोल पड़ते हैं कि – ‘तू कौन होती है बताने वाली’.. इस बात के चलते दोनों के बीच बहस बढ़ जाती है, और अली कहते हैं कि – ‘तेरा तो पति भी नहीं है यहां, गायब है वो.. मेरी तो मेरे साथ थी, तेरा तो गायब है।
बिग बॉस 14 पर आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल ही जाते है। कभी टास्क तो कभी खान – पान को लेकर आए दिन झगड़े देखने को मिल जाते है, और हाल ही में कुछ ऐसा ही किस्सा राखी सावंत और अली गोनी के बीच हुआ। इस झगड़े के दौरान अली ने राखी के पति का मजाक उड़ाना शुरु कर दिया, और अर्शी खान ने भी अली का साथ दिया। दोनों राखी को फेक बताया और कई अन्य बातें भी कहीं।
ये सारी बातें सुनने के बाद राखी ने भी अली को मुंहतोड़ जवाब दिया, और कहा कि – वो सभी उनके सच्चे प्यार से जलते है। अली, राखी के अभिनव के प्यार के ट्रैक को फेक कहते हैं, और उनके पति के बारे में पूछते हैं… इस पर राखी कहती हैं कि तुम्हें उससे क्या मतलब है। राखी कहती हैं कि – ‘अली तुम्हारा लव फेक है मेरा नहीं, रोने से प्यार सच्चा नहीं दिखता, अली इस्तेमाल करता है इंसान को… कपड़े धोने में… खाना बनाने में… हर चीज में… मैंने तो कभी ये सब नहीं किया है।