Rajya Sabha Election 2024: 27 फरवरी को 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव, आयोग ने जारी की अधिसूचना

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: January 29, 2024

आज दोपहर राज्यसभा से एक बड़ी खबर आयी है। राज्यसभा ने अपनी खाली हो रही सीटों पर चुनाव करने के आदेश दिए है। 27 फरवरी को चुनाव आयोग द्वारा 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने सोमवार को यह अधिसूचना जारी कर दी है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 10 राज्यसभा सीट है। उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार के भी 6 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। महाराष्ट्र में 6, मध्य प्रदेश में 5, पश्चिम बंगाल में 5, कर्नाटक में 4, गुजरात में 4, आंध्र प्रदेश में 3, ओडिशा में 3, तेलंगाना में 3, राजस्थान में 3, छत्तीसगढ़ में 1, चंडीगढ़ में 1, हरियाणा में 1, हिमाचल में 1, उत्तराखंड मेें 1 और छत्तीसगढ़ में 1 सीट पर चुनाव होना है।

आपको बता दें कि 8 फरवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रोसेस प्रारंभ हो जाएगी। इसके बाद 15 फरवरी तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे और 16 फरवरी को इनकी जांच होगी। 20 फरवरी तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। अंतिम में 27 फरवरी को सुबह नौ से दोपहर चार बजे तक मतदान होना है। इसके बाद मतगणना होनी है।