Raju Srivastava NO More : आखिर में रुला गया देश को हंसाने वाला, 42 दिन की बेहोशी के बाद राजू श्रीवास्तव ने तोड़ा दम

Shivani Rathore
Updated:

देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज AIIMS हॉस्पिटल दिल्ली में निधन हो गया। वे पिछले 42 दिनों से जिंदगी और मोत से लड़ रहे थे। उन्हें एक होटल की जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Raju Srivastava NO More : आखिर में रुला गया देश को हंसाने वाला, 42 दिन की बेहोशी के बाद राजू श्रीवास्तव ने तोड़ा दम

42 दिन से भर्ती थे दिल्ली एम्स में

गौरतलब है कि भारत के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पीछले 42 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। बीच में एक दो बार उनकी सेहत में सुधार होने की खबरें भी सामने आई, जिसके बाद राजू के प्रशंसकों ने राहत की साँस ली थी। देशभर में राजू श्रीवास्तव की सलामती के लिए प्रार्थना और दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया था। राजू श्रीवास्तव के निधन से उनके देश विदेश में मौजूद करोड़ो प्रशंसकों में शोक की लहर है।

Raju Srivastava NO More : आखिर में रुला गया देश को हंसाने वाला, 42 दिन की बेहोशी के बाद राजू श्रीवास्तव ने तोड़ा दम

एहसान कुरैशी बोले नहीं हो रहा है यकीन

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर सुनने के बाद देश के अन्य प्रसिद्ध कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की यकीन ही नहीं हो रहा है कि राजू भाई अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस दौरान उन्होंने राजू श्रीवास्तव के द्वारा उनकी बुरे समय में मदद करने की बात भी कही, साथ ही उन्होंने राजू श्रीवास्तव के निधन को देशभर के लिए अपूर्ण क्षति बताया है।

Raju Srivastava NO More : आखिर में रुला गया देश को हंसाने वाला, 42 दिन की बेहोशी के बाद राजू श्रीवास्तव ने तोड़ा दम