राजनाथ सिंह ने LAC पर की शस्त्र पूजा, बोले- एक इंच जमीन भी किसी को नहीं लेने देगी सेना

Shivani Rathore
Published:

आज देशभर में दशहरा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एलएसी पर शस्त्र पूजा की और पडोसी देशों को सन्देश देते हुए कहा कि-“भारत चाहता है कि भारत-चीन सीमा तनाव समाप्त हो और शांति को संरक्षित रखा जाए। इसके अलावा, मुझे विश्वास है कि हमारी सेना किसी को भी हमारी जमीन का एक इंच भी हिस्सा नहीं लेने देगी।”

बता दें कि वर्ष 2019 में राजनाथ सिंह ने दशहरे पर फ्रांस में रफाल की शस्त्र पूजा की थी, लेकिन इस बार सिक्किम में देश के शूरवीरों के साथ LAC पर शस्त्र पूजा करेंगे। पूर्वी लद्दाख की सीमा पर चीन से तनातनी के बीच LAC पर तैनात जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए वे सिक्किम में भारतीय सेना के साथ दशहरा मनाएंगे।