राजस्थान सरकार का कड़ा कदम, खुले बाजार में नहीं बिकेगी रेमडेसिविर

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 30, 2021

जयपुर: देश के सभी राज्यों की हालत इस कोरोना महमारी के कारण बेहाल है, ऐसे में ज़्यादातर राज्यों से ऑक्सीजन की किल्ल्त के साथ रेमडेसिविर न मिलने और इसकी कालाबाज़ारी की खबरे सामने आ रही है, ऐसे में राजस्थान में बढ़ते संकट को देख राज्य सरकार ने रेमडेसिविर की बिक्री को लेकर एक कड़ा कदम उठाया है।

रेमडेसिविर की बिक्री को राजस्थान सरकार ने पूरी तरह से अपने कंट्रोल में ले लिया है, जिससे अब ये रेमडेसिविर इंजेक्शन खुले बाजार में नहीं बिकेगा। साथ ही राज्य सरकार ने एक कमेटी का गठन भी किया है, जिसके अनुसार अब निजी अस्पतालों की डिमांड की सच्चाई पता करने के बाद ही अस्पतालों को रेमडेसिविर जारी करेगी।

रेमडेसिविर का संकट सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर में बन गया है, ऐसे में सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है, जिसके बाद अब प्राइवेट के साथ सरकारी अस्पताल में भी रेमडेसिविर ट्रीटिंग डॉक्टर के लिखने के बाद रोगी के परिजन को उस पर दस्तखत करने होंगे और इंजेक्शन लगने के बाद खाली वायल ड्रग स्टोर में फिर जमा करानी होगी।

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जिले के सभी प्राइवेट अस्पतालों को रेमडेसिविर के लिए एक आवेदन के साथ रोग और रोगी की स्थिति की जानकारी भी देनी होगी। अस्पतालों को रेमडेसिविर के लिए ई-मेल आईडी JDzonejaipur@yahoo.com पर आवेदन करना होगा। इसके बाद ही सभी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद यह इंजेक्शन दिया जायेगा।