राजस्थान: कांग्रेस विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत नहीं रहे, सीएम ने जताया शोक

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 20, 2021

कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह काफी समय से बीमारी से जूझ रहे थे। जिसके बाद आज उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर राजस्थान के सीएम गहलौत ने भी शौक जताया है।

बता दे, सीएम ने अपने ट्वीट में शोकाकुल परिजनों को इस बेहद कठिन समय में सम्बल और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है। वहीं उन्होंने कहा है कि वे उनके स्वास्थ्य को लेकर वे पिछले 15 दिन से परिवारजन और डॉक्टर शिव सरीन के संपर्क में थे।

दरअसल, उनके निधन की सुचना मिलने के बाद आज होने वाली कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गई है। साथ ही प्रस्तावित दिशा समिति की बैठक को भी स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, उनके निधन के बाद पूरी पार्टी में शौक की लहार दौड़ पड़ी है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी शक्तावत के निधन पर शोक जताया है।