राजस्थान: वैक्सीन के दोनों डोज नहीं है असरदार? डेल्टा वेरिएंट की चपेट में आई महिला

Mohit
Published:

कोरोना वायरस के सबसे संक्रामक माने जा रहे प्रकार ‘डेल्टा प्लस’ का राजस्थान में पहला मामला शुक्रवार को बीकानेर में आया. एक चिकित्सा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. हालांकि, जिस महिला के नमूने में वायरस का यह मिला है वह संक्रमण मुक्त हो चुकी है.

राज्य में डेल्टा प्लस प्रकार से संक्रमण का यह पहला मामला है. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी चाहर ने बताया कि महिला बिना लक्षण की थी और हाल ही में संक्रमण से पूरी तरह उबरी है. उसके कोवैक्सिन की दोनों खुराक लग चुकी है. महिला अभी पूरी तरह से स्वस्थ है. उन्होंने बताया कि जिले के बंगलानगर क्षेत्र में विशेष ट्रेसिंग के निर्देश दिए गए है.