छत्तीसगढ़ के सीएम को मिली जान से मरने की धमकी, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को भी खतरा

Ayushi
Published:

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को कुछ दिन पहले जान से मरने की धमकी दी गई। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को जान से मरने की धमकी मिली है। हालांकि पुलिस ने धमकी देने वाली आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपी द्वारा राजधानी रायपुर के सिविल लाइन क्षेत्र के सीएसपी को वीडियो भेज कर सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को जान से मरने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी का नाम मनीष झाबक बताया है और कहा है कि फ़िलहाल खतरे की कोई बात नहीं है।

पुलिस द्वारा जारी की गई जानकारी की अनुसार, आरोपी मनीष झाबक ने सिविल लाइन क्षेत्र के सीएसपी को एक धमकी भरा वीडियो भेजा था, जिसमें सीएम भूपेश और पूर्व सीएम डॉ. सिंह को जान से मारने की बात कहीं थी। बाद में पुलिस ने सक्रियता दिखाई और इस युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी टिफिन सेंटर का संचालन करता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 506, 507 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।

पुलिस के अनुसार शुरुआती कार्रवाई में यह बात सामने आ रही है की आरोपी का मानसिक संतुलन ठीक है। हालांकि, पुलिस मामले का हर तरीके से जांच कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।