24 घंटे में बरपेगा इन राज्यों में बारिश का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 13, 2022
weather update

देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदलता दिखाई दे रहा है. दिल्ली समेत कई राज्यों में गुरुवार को घने बादल छाए रहे. वहीं, राज्यों के कुछ हिस्सों में बारिश भी देखने को मिली है. दूसरी ओर बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, कुछ इलाकों में बर्फ़बारी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे में चार राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD के मुताबिक, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है। वहीं दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में ठंड, कोहरा और बारिश की संभावना है। IMD ने कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी करते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।