वैक्सीन टीकाकरण के लिए रेलवे ने शुरू की ये पहल, चलाई वैक्सीन एक्सप्रेस

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 24, 2021
Indian Railway Recruitment

नई दिल्ली: कोरोना ने देश में हाहाकार मचा रखा है, ऐसे में देश में वैक्सीन अभियान भी जारी है, और अब 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन टीकाकरण शुरू होने वाला है, इसी बीच भारतीय रेलवे भी अपने रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ रेलवे अपने कर्मचारियों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए भी तत्पर है, और इसी क्रम में कोरोना से बचाव के लिए रेल कर्मियों का वैक्सीन टीकाकरण कराया जा रहा है, साथ ही कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

बता दें कि अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे पर रेलवे सुरक्षा बल एवं चिकित्साकर्मियों अन्य कर्मचारियों के 45 वर्ष से अधिक 57% लोगों का वैक्सीनेशन संपन्न हो चुका है, वैक्सीनेशन हेतु रेलवे कर्मचारियों में 17,863 मे से 10,216 लोग वैक्सीन की पहली डोज़ लगवा चुके है, इतना ही नहीं 4008 वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवा ली है।

साथ ही रेलवे ने अपने लाइन कर्मचारियों के वैक्सीन टीकाकरण के लिए आज से यानि कि 24 अप्रैल, 2021 को रेलवे की मेडिकल वैन वैक्सीन एक्सप्रेस बनाया गया है, यह वैक्सीन एक्सप्रेस मंडुवाडीह से बलिया, मऊ जं. के लिये चलायी जा रही है।