आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में रेल हादसा, पटरी से उतरी ट्रेन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 29, 2023

आंध्रप्रदेश : इस वक्त की बड़ी खबर आंध्रप्रदेश से सामने आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही एक पैसेंजर ट्रेन आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले में पटरी से उतर गई है। हालांकि हादसे से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है।


इस पूरे हादसे के बारे में जानकारी देते हुए रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि पटरी से उतरे डिब्बों की संख्या अभी पता नहीं चल पाई है। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कुछ डिब्बे पटरी से नीचे उतरे हुए नजर आ रहे हैं। हादसा किस वजह से हुआ है हादसे में कितने लोग घायल हुए है। इस विषय में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आ पाई है मौके पर एंबुलेंस भी रवाना कर दी गई है।