इंदौर की बुजुर्गों वाली घटना पर राहुल का ट्वीट, मोदी सरकार का ट्रेडमार्क-अमानवीय अत्याचार!

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 30, 2021

इंदौर : आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार का ट्रेडमार्क- अमानवीय अत्याचार!

साथ ही उन्होंने कहा- PM हमारे किसान-मज़दूर पर वार करके भारत को कमज़ोर कर रहे हैं। फ़ायदा सिर्फ़ देश-विरोधी ताक़तों का होगा। इससे पहले उन्होंने कहा था कि एक साइड चुनने का समय है। मेरा फैसला साफ है। मैं लोकतंत्र के साथ हूं, मैं किसानों और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ हूं।

बुधवार को राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का एक वक्तव्य ट्वीट किया था और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की थी। राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के ‘विनम्र तरीक़े से आप दुनिया हिला सकते हैं’ वक्तव्य को ट्वीट किया था। राहुल गांधी ने आगे लिखा था कि एक बार फिर मोदी सरकार से अपील है कि तुरंत कृषि-विरोधी कानून वापस लिए जाएं।