राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा- कोरोना पर मेरी बातों को किया अनसुना

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने शुक्रवार को एक ट्वीट के जरिये सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने पहले कोरोना वायरस को लेकर सचेत करते हुई कही गई मेरी बातों को अनसुना किया और अब वह चीन को लेकर भी वही कर रही है। साथ ही राहुल गाँधी ने कहा कि ‘मैं कोविड-19 और अर्थव्यवस्था के बारे में सचेत करता रहा। उन्होंने मेरी चेतावनी को नहीं सुना। नतीजा- देश पर आपदा।’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘मैं चीन के बारे में भी बार-बार सचेत कर रहा हूं। वे अब भी नहीं सुन रहे।’

बता दे कि राहुल ने एक दिन पहले ही ट्वीट के माध्यम से कहा था कि प्रधानमंत्री अपनी छवि बनाने पर 100% केंद्रित हैं। भारत के संस्थान इस कार्य को करने में व्यस्त हैं। एक व्यक्ति की छवि राष्ट्रीय दृष्टि के लिए एक विकल्प नहीं है। यह ट्वीट राहुल गांधी ने एक वीडियो के साथ ये पोस्ट किया था। दो-मिनट के वीडियो में गांधी पिछले महीने गलवान घाटी के चेहरे के बाद चीन के साथ भारत के संबंधों के बारे में बात करते दिखे, जिसमें 20 भारतीय सेना के जवान मारे गए थे।

और साथ ही राहुल गाँधी ने वीडियो में कहा था कि अगर आप चीन से ताकत से डील करें तो आप उनसे निपट सकते हैं। गांधी ने कहा कि अगर चीन ने हमारी कमजोरी पकड़ ली तो यह एक समस्या होगी। गांधी ने कहा, ‘चीन के साथ स्थिति से निपटने के लिए एक विजन, एक अंतरराष्ट्रीय विजन की जरूरत है।’