कोयंबटूर में बरसे राहुल, कहा – पीएम मोदी नहीं करते तमिलनाडु संस्कृति सम्मान

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 23, 2021

राहुल गांधी ने अपने 3 दिवसीय तमिलनाडु यात्रा में आज पहले दिन कोयंबटूर यात्रा से आगाज किया है। उन्होंने कोयंबटूर में प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर जम से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री की सोच पर कंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी सोचते हैं कि तमिल लोग, भाषा और संस्कृति को उनके विचारों और संस्कृति के अधीन होना चाहिए।

राहुल ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था के विकास के लिए सामंजस्य की जरूरत होती है, मौजूदा सरकार ने सब जगह बड़े स्तर पर असामंजस्य पैदा किया। आगे उन्होंने बीजेपी के मिंडसेट पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मिंडसेट के साथ हमे अर्थव्यवस्था की इस स्थिति से बाहर निकालना बहुत मुश्किल होगा।

आपको बता दे आगामी महीनो में तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने यह तमिलनाडु यात्रा का आयोजन किया है। इस यात्रा से वो अपनी पार्टी की छवि को मजबूती देने की कोशिश कर रहे है। इस दौरे के दौरान राहुल गांधी किसानों, एमएसएमई क्षेत्र के प्रतिनिधियों, ट्रेड यूनियनों, मज़दूरों और बुनकरों से मिलेंगे।