सोशल मीडिया पर ये पोस्ट करना राहुल गांधी को पड़ा भारी, NCPCR ने लिया एक्शन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 14, 2021
rahul gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें हर दिन बढ़ती दिखाई दे रही है. दरअसल, दिल्ली के कैंट इलाके में 9 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले राहुल गांधी द्वारा परिवार की पहचान उजागर करने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सोशल नेटर्वकिंग साइट फेसबुक को नोटिस भेजा है.

आयोग ने राहुल गांधी के सोशल मीडिया से पोस्ट को हटाने के लिए यह नोटिस भेजा गया है. साथ ही नाबालिग पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर करने के मामले में उनके प्रोफाइल और उन पर जेजे एक्ट के तहत उचित कार्रवाई करने को कहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एक याचिका दायर की गई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. फिलहाल इस मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी.