जाति जनगणना पर बोले राहुल गांधी, ‘पीएम मोदी का भगवान से कनेक्शन रॉन्ग नंबर’

Ravi Goswami
Published:

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी प्रयागराज दौरे पर हैं। उन्होंने यहाँ एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह जानना जरूरी है कि देश के पैसों का वितरण कैसे हो रहा है।

शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी राजा महाराजा और शहंशाह वाला मॉडल अपनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा की उनका कनेक्शन सीधे भगवान से है, लेकिन ये रॉन्ग नंबर है। इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर जाति जनगणना की मांग उठाई।