राहुल गांधी का दावा, पीएम के पास नहीं है अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 23, 2020
rahu; gandhi

नई दिल्ली। कोरोना काल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी घर बैठे ही सरकार पर निशाना बना रहे हैं। इन दिनों वे वीडियो सीरीज सत्य का सफर राहुल गांधी के साथ के जरिए। सरकार की नीतियों और फैसलों पर सवाल उठा रहे हैैं। इसी बीच राहुल गांधी ने इस सीरीज की तीसरी कड़ी आज जारी की।

इस वीडियो में राहुल गांधी ने चीन और भारत के बीच चल रहे तनाव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए हैैं। उन्होंने कहा है कि आप बिना किसी अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण के चीन से निपट नहीं सकते हैं। मैं आपको दावे से कह सकता हूं कि दृष्टिकोण नहीं है, इसलिए ही चीन हमारी जमीन पर घुसा हुआ है।  राहुल गांधी ने कहा कि बड़े स्तर पर सोचने से ही भारत की रक्षा की जा सकती है।

इस वीडियो में राहुल गांधी का कहना है कि मेरी जिम्मेदारी है कि प्रधानमंत्री से सवाल पूछूं और दबाव डालूं ताकि वो काम करें। मैं आपको दावे से कह सकता हूं कि दृष्टिकोण नहीं है इसलिए ही चीन हमारी जमीन पर घुसा हुआ है।

बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले भी एक वीडियो जारी कर चीन के साथ भारत के बढ़ते तनाव पर पीएम मोदी और उनकी नीतियों पर सवाल उठा चुके हैं।