महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए रेडियो कार्यक्रम आयोजित

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 22, 2021

भोपाल : महिला जागरूकता अभियान ‘सम्मान’ के अंतर्गत ‘सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न एवं छेड़छाड़’ पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम शुक्रवार 23 अप्रैल को रेडियो मिर्ची पर सुबह 11 से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बालिकाओं के अनुभव, असली हीरो की कहानियों, विशेषज्ञों की राय के साथ ही आमजन के विचार भी प्राप्त किये जाएंगे।

मध्य प्रदेश पुलिस एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त अभिनव प्रयासों से भोपाल वासियो के लिए विभिन्न विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। UNFPA के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को शहरवासी शहर के अग्रणी रेडियो चैनल 98.3 मिर्ची पर सुन सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह का कार्यक्रम ‘साइबर अपराध’ विषय पर केंद्रित था आगामी 30 अप्रैल और 7 मई के जागरूकता कार्यक्रम ‘महिलाओं के साथ हो रही घरेलू हिंसा’ एवं ‘रेप सरवाइवर’ विषय पर केंद्रित रहेंगे।