आर माधवन ने दिया अपनी फैन के अतरंगी प्रपोसल का जवाब

फरवरी का महीने लवर्स और कपल्स के लिए प्यार का महीना होता है, इस पुरे महीने युवाओ में एक अलग ही प्रकार का उत्साह देखने को मिलता है, इस महीने की 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, और इस वैलेंटाइन डे के पहले पूरा हफ्ता वैलेंटाइन वीक के रूप में मनाते है। इस वैलेंटाइन वीक के अलग अलग दिनों पर नई नई तरह के रुप में लव बर्ड्स अपने प्यार का इजहार करते है और अपने लव बांड को और मजबूत बनाते है।

फरवरी के शुरुआत के पहले सप्ताह से ही ये शुरू हो जाता है, इस वीक में हर दिन प्यार के अलग-अलग पहलुओं को डेडिकेट किया जाता है। लवर्स और कपल्स इन्हे हग डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, किस डे आदि जैसे 7 दिनों में अपने प्यार को जताते हैं। बता दे कि इस वैलेंटाइन वीक के अनुसार कल 8 फरवरी को प्रपोज डे था और इस दिन बॉलीवुड के एक्टर आर माधवन की एक महिला प्रशंशक ने उन्हें प्रपोज कर दिया।

अपने पहले भी एक्टर्स के दीवाने फैंस के किस्से सुने होंगे लेकिन इस तरह प्रपोज डे के दिन एक्टर को प्रपोज करना बहुत कम ही सुना होगा। बता दे कि आर माधवन साउथ इंडस्ट्री के ही नहीं बॉलीवुड के भी जाने-माने चेहरे हैं। माधवन काफी पहले से बॉलीवुड का हिस्सा रहे है और इनकी कई चर्चित फिल्मो में से कुछ ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘थ्री इडियट्स’ और ‘रंग दे बसंती’ है। माधवन की अदाकारी के कई लड़किया दीवानी है, इनके फैंस ने इन्हे चॉकलेटी बॉय वाली छवी के कारण काफी पसंद करती है।

आर माधवन ने दिया अपनी फैन के अतरंगी प्रपोसल का जवाब

इन्ही फैंस में से एक लड़की ने प्रपोज डे के दिन सोशल मीडिया पर प्रपोज कर दिया, इस लड़की का नाम ट्वविटर पर पूजा है जिसने अपने ट्वीट में लिखा- “दुनिया में 8 ग्रह हैं, 204 देश हैं, 7 समुद्र हैं, 7707 द्वीप हैं, 7.8 बिलियन लोग हैं और इन सबके बावजूद मैं आपसे प्यार करती हूं और अपनी आखिरी सांस तक करती रहूंगी, प्लीज मेरा प्रपोजल एक्सेप्ट कर लीजिए, आपनी मेरी जिंदगी का प्यार हैं, आप मेरी दुनिया हैं, मेरा सोलर सिस्टम हैं, मेरी गैलेक्सी हैं, आप मेरे सब कुछ हैं” इस तरह का अतरंगी प्रपोसल का जवाब माधवन ने दिया है।

आर माधवन ने दिया अपनी फैन के अतरंगी प्रपोसल का जवाब

अपनी फैन के इस तरह के प्रपोसल का उन्होंने जवाब देते हुए लिखा है – हां….हां….एंड और एक हां. भगवान आपको खूब सारा आशीर्वाद दे, इतने प्यार के लिए शुक्रिया”