कतर ने भारतीय नौसैनिकों की फाँसी की सजा पर लगाई रोक, विदेश मंत्रालय ने कहा- नागरिकों की हिफाजत के लिए शुरू से खड़े रहे…

Meghraj Chouhan
Published:

India and Qatar News Update: कतर की जेल में बंद 8 भारतीयों को बड़ी राहत मिली है। बताया जा रहा है यहां कतर की जेल में बंद 8 भारतीयों को फांसी की सजा सुनाई गई थी। बता दें अब इस फैसले को कतर की अपील कोर्ट ने पोसपोंड कर दिया गया है। सभी 8 भारतीयों की सजा को कम कर दिया गया है। अब सजा-ए-मौत की जगह इन भारतीयों सैनिकों को जेल में रहना होगा। कतर की कोर्ट ऑफ अपील ने फैसला गुरुवार यानी आज दोपहर को सुनाया है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पर कहा- फैसले की डीटेल्स का इंतजार है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान भारत के एम्बेसडर और सभी 8 परिवारों के सदस्य भी मौजूद थे। भारत ने इसके लिए स्पेशल काउंसिल नियुक्त किए थे। हालांकि, कतर की कोर्ट ने फैसले की स्पष्टता से जानकारी अभी नहीं दी है। बता दे की क़तर ने पूर्व भारतीय नौसेनिकों पर जासूसी का आरोप लगाया था।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि कतर की कोर्ट ऑफ अपील ने ‘दाहरा ग्लोबल केस’ में 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों की सजा में कमी कर दी है। फैसले की डीटेल्स का इंतजार है। हम अपने नागरिकों की हिफाजत के लिए शुरू से खड़े रहे हैं और आगे भी कॉन्स्यूलर एक्सेस समेत तमाम मदद दी जाएगी। इसके अलावा कतर एडमिनिस्ट्रेशन के साथ इस मुद्दे पर हम बातचीत जारी रखेंगे।