पंजाब: लुधियाना की साइकिल फैक्ट्री में लगी अचानक भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 3, 2023

पंजाब के लुधियाना पंजाब के लुधियाना में गिल रोड स्थित साइकिल मार्केट में दो मंजुला साइकिल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है जो आग को लगातार बुझाने की कोशिश में लगी हैं।

एएसआई अमरीक सिंह ने कहा, “दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चला हैं। लेकिन किसी जान हानि की कोई खबर नहीं है”।

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह आज रात 8:45 बजे की करीब लगी। इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को तुरंत दी गई। इसके बाद सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी है। हालांकि दमकल विभाग ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है।