सिद्धू के हाथ में ही रहेगी पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की कमान, पार्टी का हर फैसला किया मंजूर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 15, 2021

पंजाब कांग्रेस में लगातार सियासी घमासान तेज होता दिखाई दे रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री ने आज पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की तो दिल्ली स्थित पंजाब भवन में नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के कई नेताओं से मिले.

इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर पार्टी आलाकमान पर भरोसा जताया. सिद्धू ने कहा कि “सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ही मेरे नेता हैं, मुझे उनके नेतृत्व पर भरोसा है. आलाकमान का हर फैसला मंजूर है.”

वहीं, हरीश रावत ने कहा कि “नवजोत सिद्धू ने साफ तौर पर कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला उन्हें मंजूर होगा. निर्देश स्पष्ट हैं कि नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में काम करना चाहिए और संगठनात्मक संरचना की स्थापना करनी चाहिए.”