Punjab IAS Transfer : राज्य में एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल में कई अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। ब्यूरोकेसी में बदलाव करते हुए कई आईएएस अधिकारियों को नवीन तैनाती दी गई है। दरअसल राज्य सरकार द्वारा तीन सीनियर भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।
अधिकारियों को नवीन तैनाती

पंजाब सरकार द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को नवीन तैनाती देते हुए उनके नवीन पद स्थापना के आदेश भी जारी कर दिए गए है। जारी आदेश के तहत अधिकारियों को जल्द से जल्द नवीन प्रभार ग्रहण करना पड़ेगा।
इन अधिकारीयों के तबादले
- सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत IAS डी के तिवारी को परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी से हटाकर संसदीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
- इसके अलावा IAS वरुण को परिवहन विभाग में प्रशासनिक सचिव के अलावा आबकारी और कर विभाग के आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया गया है।
- साथ ही IAS कमल किशोर यादव को प्रशासनिक सचिव उद्योग और वाणिज्य विभाग के साथ ही प्रशासनिक सचिव, निवेश प्रोत्साहन विभाग के अलावा प्रशासनिक सचिव सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग प्रोत्साहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
ये अधिकारी लंबे समय से लिए पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन प्रभार पर पहुंचना होगा।