Indore News : लोक सेवा गारंटी कानून के सफलतम 10 वर्ष पर कार्यक्रम आयोजित

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 25, 2021

 इंदौर : प्रदेश में लोक सेवा गारंटी कानून के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पवन जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु चंद्र सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी एवं आवेदक उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल में आयोजित राज्यच स्तवरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।Indore News : लोक सेवा गारंटी कानून के सफलतम 10 वर्ष पर कार्यक्रम आयोजितभोपाल से प्रसारित इस लाइव कार्यक्रम को परिसर में मौजूद अधिकारियों- कर्मचारियों एवं आवेदकों द्वारा देखा व सुना गया। उल्लेखनीय है कि लोक सेवा प्रदाय गारंटी कानून- 2010 के द्वारा जनहित में लोकसेवाओं को निर्धारित समयावधि में प्रदान किया जा रहा है। इसमें 300 से अधिक सेवायें शामिल हैं। मध्यप्रदेश इस दिशा में अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति में है। प्रदेश द्वारा लागू किये गये इस कानून को अन्य राज्यों ने भी अपनाया है, ताकि नागरिकों को समय पर सेवायें उपलब्ध कराई जा सकें।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
उक्त कार्यक्रम में लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तर पर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री सतीष कुमार गंगराडे को मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सम्मानित किया गया तथा संभागीय स्तर पर नगर निगम उपायुक्त श्री नरेन्द्र शर्मा को संभागायुक्त डॉ. शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया।