बड़ी राहत : मित्तल कॉर्प के दूसरे ऑक्सीजन प्लांट में उत्पादन शुरू

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 28, 2021

इंदौर : ऑक्सीजन की कमी से जूझने वाले ज़िलों को अब त्वरित गति से और अधिक संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति हो सकेगी। पीथमपुर में स्थित मित्तल कार्प आज से दूसरे प्लांट में उत्पादन प्रारंभ हो गया है। संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा आज यहाँ पहुँचे और मित्तल कार्प ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।

संभागायुक्त ने श्री करण मित्तल और श्री संजय अग्रवाल से मिलकर त्वरित गति से निर्माण कार्य पूरा करने के लिए बधाई भी दी। संभागायुक्त के भ्रमण के दौरान कलेक्टर धार श्री आलोक कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने कहा है कि आज से मित्तल कार्प के प्लांट-2 से भी आक्सीजन का उत्पादन प्रारंभ हो गया है। अभी अगले 3 दिनों तक यह प्लांट अपनी आधी क्षमता से कार्य करेगा और इसके पश्चात सौ फ़ीसदी क्षमता के साथ आक्सीजन का उत्पादन करेगा।