नए साल में बड़े LPG cylinder के दाम, जानें कितनी हुई बढ़त

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 1, 2021

नए साल की शुरुआत में ही अब एक बार फिर से घर की रसोई महंगी हो गई है। इससे कुछ दिन पहले ही गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा किया गया था। जिसमें करीब 100 रुपये की बढ़त की गई थी। वहीं अभी हाल ही में एक जनवरी के दिन एक बार दिन इसके दामों को बढ़ा दिया गया है। हालांकि ये इजाफा इस बार कॉमर्शियल सिलिंडर के लिए किया गया है।

दरअसल, घरेलू रसोई गैस सिलिंडर में आज कोई इजाफा नहीं हुआ है। क्योंकि इसमें पिछले साल ही इजाफा किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक, आज यानी एक जनवरी से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1349 रुपये हो गई है वहीं इससे पहले इसकी कीमत 1332 रुपए थी। इसका मतलब अभी हर सिलेंडर पर 17 रुपए की बढ़त की गई है।

नए साल में बड़े LPG cylinder के दाम, जानें कितनी हुई बढ़त

बता दे, कोलकाता में कॉमर्शियल सिलिंडिर की कीमत 1410 रुपए, चेन्नई में 1463.50 रुपए और मुंबई में 1280.50 रुपए हो गई है। जानकारी के मुताबिक, घरेलू रसोई गैस की कीमत में दो बार करीब 100 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती है। इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है। क्योंकि हर राज्य का टैक्स अलग अलग होता है।