उपचुनाव के लिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज से नहीं होंगे प्रचार

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 27, 2021
election

आज उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। वहीं आज से चुनाव (Election) प्रचार थम जाएगा और 36 लाख मतदाता मत देंगे, 3944 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं 26 हजार कर्मचारी तैनात होंगे। साथ ही लोकसभा में 16 उम्मीदवार मैदान में है।


वहीं 6 करोड़ 88 लाख रुपये जब्त किए गए है। बता दें मतदान केंद्र को सीसी टीवी से कवर किया गया है और 804 में micro ऑब्ज़र्वर लगाएं गए है। वहीं चुनाव आयोग को दोनों ही पार्टियों की तरफ से 110 शिकायते की गई हैं।