शंखनाद की ध्वनि से प्रजापत नगर से की प्रभातफेरी की शुरूआत

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 29, 2024

शुक्रवार को श्री देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति द्वारा पूरे माह निकाली जाने वाली प्रभातफेरी प्रजापत नगर से निकाली गई। अलसुबह सांई भक्तों ने शंखनाद की ध्वनि के बीच बाबा की आरती कर प्रभातफेरी की शुरूआत की।

प्रभातफेरी आयोजक रितेश दशोंधी एवं समिति अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर ने बताया कि बाबा की पालकी को सुगंधित फूलों से श्रृंगारित किया गया था। सुबह 4 बजे अभिषेक पूजन कर महाआरती की गई। इसके पश्चात प्रभातफेरी को अन्य कालोनियों व मोहल्लों में निकाला गया। जहां सभी नगरवासियों को 17 अप्रैल रामनवमी पर्व पर निकलने वाली बाबा की भव्य पालकी यात्रा का निमंत्रण दिया गया। प्रभातफेरी में भजन गायक लक्ष्मीनारायण कुमावत, भवानी ठाकुर, भागवत चौहान, निशा बियानी, हेमलता पटेल, रोमी कलम सांई ने भजनों की प्रस्तुति दी।

अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर ने बताया कि रंगपंचमी के पर्व पर शनिवार 30 मार्च को सुबह 5.30 बजे बाबा की प्रभातफेरी खातीपुरा क्षेत्र से निकाली जाएगी। प्रभातफेरी आयोजक भोलासिंह ठाकुर हैं। प्रभातफेरी में भक्त बाबा को गुलाल लगाकर होली भी खेंलेंगे।