किसान आंदोलन पर सियासी बवाल, योगी सरकार को महिला कांग्रेस करेगी चूड़ियां प्रेषित

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 5, 2021

भोपाल: एक वर्ष से अधिक समय से देश भर में चल रहे किसान आंदोलन की आवाज को दबाने के नाकाम प्रयास करने वाली मोदी – योगी सरकार के कुशशन में अपराधी खुले आम घूम रहे है और पीड़ित मजलुमो की आवाज उठाने वाले विपक्ष के नेताओ को रोका जा रहा है। उक्त आरोप लगाते हुए प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने लखमीपुर नरसंहार व प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवार से मिलने जाने से रोके जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में भाजपा सरकार विपक्ष से डरी हुई है ।


जायसवाल ने कहा कि उत्तरप्रदेश अराजकता , हिंसा व हत्याओं का प्रदेश बन चुका है। भाजपा के संरक्षण में अपराधी फल फूल रहे है। पिछले वर्ष हाथरस में हुई घटना को ले कर जिस प्रकार से मानवीय संवेदनाओं व पीड़ित परिवार से मिलने से राहुल गांधी जी व कांग्रेस नेताओं को रोका गया था ठीक उसी प्रकार आज लखमीपुर नरसंहार को ले कर डरी हुई योगी सरकार वही पुनरावृत्ति कर रही है।

उत्तर प्रदेश में जंगल राज के पोषक व नाकाम योगी सरकार की कांग्रेस व विपक्ष के नेताओ को रोके जाने की कायराना हरकत को ले कर प्रदेश भर की जिला व शहर इकाई द्वारा आज योगी जी को चूड़ियां प्रेषित की जाएगी।

मनीष अजमेरा