कर्नाटक पर मंडरा रहा सियासी संकट, मंत्री ने लिखी CM येदियुरप्पा के खिलाफ चिठ्ठी

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 31, 2021

नई दिल्ली: उत्तराखंड के बाद अब कर्नाटक में भी सियासी संकट मंडराने लगा है, ऐसे में कर्नाटक सरकार के एक मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने राज्य के CM बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ आरोप लगाते हुए बगावत कर दी है।

मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने राज्य के CM पर कामकाज में दख़ल देने का आरोप लगाया है, इसके लिए उन्होंने राज्य के राज्यपाल वजुभाई वाला को चिठ्ठी भी लिखी है, मंत्री ने इस चिठ्ठी में CM बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ आरोप लगाते हुए राज्यपाल से शिकायत की है।

बता दें कि मंत्री ईश्वरप्पा कर्नाटक सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री है और राज्य के CM के खिलाफ राज्यपाल को चिट्ठी सौपने के साथ ही उन्होंने इस चिट्ठी की प्रतिलिपि देश के पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी भेजी हैं।

दरअसल मंत्री ईश्वरप्पा का राज्य CM पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके विभाग से बिना अनुमति लिए 774 करोड़ रुपए का आवंटन कर दिया साथ ही इस आवंटन में भी पक्षपातपूर्ण रवैया बरता है जिसके खिलाफ उन्होंने राज्य के राज्यपाल सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को यह चिट्ठी सौपी है। इससे पहले ही राज्य CM येदियुरप्पा पर कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप है।
क्या है ऑपरेशन कमल