कांग्रेस विधायक के बलात्कारी पुत्र की खोज में पुलिस ने लगाए पोस्टर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 3, 2021

 उज्जैन (Ujjain News) : उज्जैन जिले में बड़नगर नाम की तहसील है यहां के कांग्रेस के विधायक हैं। मुरली मोरवाल और उनके पुत्र का नाम है करण मोरवाल ,करण को पिछले 5 महीने से पुलिस खोज रही है लेकिन वह फरार हो गया है। करण पर एक युवती ने आरोप लगाया था कि उससे सोशल मीडिया के माध्यम से करने दोस्ती की और फिर इंदौर की एक होटल में उससे शादी का झांसा देकर संबंध बनाएं। इसी आधार पर पुलिस ने करण के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया था ।


केस दर्ज होने के बाद से ही करण मोरवाल फरार हो गए अब उसी की खोज में पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर लगा दिए हैं और उस पर 5000 का इनाम घोषित किया है। इधर कोर्ट ने भी वारंट जारी किया है कि अगर समय रहते करण मोरवाल हाजिर नहीं होता है तो उसकी संपत्ति जप्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी ।