MP में पुलिस कमिश्नर सिस्टम नहीं होगा लागू, गृहमंत्री ने लगाया अटकलों पर विराम

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 26, 2021
Narottam Mishra

मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में फिलहाल पुलिस कमिश्नर सिस्टम (police commissioner system) लागू नहीं किया जाएगा। इसको लेकर पहले सरकार की तरफ से इस पर कवायद शुरू की गई थी। लेकिन अब गृह मंत्री ने खुद इसको लेकर कहा है कि ऐसा तो कोई प्रस्ताव हमारे पास अब तक नहीं है।


जानकारी के मुताबिक, एमपी में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने की चर्चा बार-बार होती आ रही है। लेकिन लगातार सरकारें बदलती गई पर सिस्टम अब तक लागू नहीं हुआ है। ऐसे में इस पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस चर्चा पर फिलहाल विराम लगा दिया है।

दरअसल, उन्होंने कहा है कि अभी मेरी टेबल पर पुलिस कमिश्नर सिस्टम का प्रस्ताव नहीं आया है। इसका सीधे ये मायने हुआ कि मध्यप्रदेश में हाल की स्थिति में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू नहीं किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने का प्लान था। लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इससे जुड़ी फाइल अपनी टेबल पर नहीं आने की बात कहकर यह साफ कर दिया है कि फिलहाल मध्यप्रदेश सरकार के एजेंडे में मुद्दा शामिल नहीं है।