PM के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार का कहना-‘तैयार रहे आ सकती है तीसरी कोरोना लहर’

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 5, 2021

नई दिल्ली: देश में अचानक आई कोरोना की इस नई लहर ने देखते ही देखते आज विकराल रूप ले लिया है, ऐसे में एक और चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जिसने सबके होश उड़ा कर रख दिए है, दरअसल पीएम मोदी के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन के अनुसार ‘जिस तरह से अभी वायरस का प्रसार हुआ है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि तीसरी लहर जरूर आएगी, उसके लिए हमें अभी से तैयारी रखनी होगी।’

बता दें कि विजयराघवन तीसरी लहर को लेकर ये बड़ा खुलासा किया है साथ ही उन्होंने कोरोना के नए वैरिएंट्स के ज्यादा संक्रामक होने की बात को भी नकार दिया है उनका कहना है कि नए वैरिएंट्स भी ओरिजिनल वैरिएंट की तरह ही संक्रामक है, इनमें संक्रमण की नए तरह की क्षमता नहीं है।

PM के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार का कहना-'तैयार रहे आ सकती है तीसरी कोरोना लहर'

जब इस कोरोना की अप्रैल में एक बार फिर से शुरुआत हुई थी उस समय एक न्यूज़ एजेंसी से इंटरव्यू के दौरान विजयराघवन ने कहा था कि – “कोरोना की दूसरी लहर का पीक इस महीने के अंत तक आ सकता है, और अभी वायरस का ऐसा कोई वैरियंट नहीं है जिस पर वक्सीन प्रभावी न हों।” और आज जो स्थिति बनी है उसके लिए उन्होंने कई कारणों के बारे में बताया था।

संक्रमितों की संख्या में कमी आने में लगेगा समय- विजयराघवन
फ़िलहाल कोरोना के कारण जो स्थिति बनी हुई उसे लेकर विजयराघवन का कहना पहले से था कि – ‘वास्तविकता में बहुत बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं जो गंभीर चिंता का विषय है, लेकिन अगर पीक और फॉल पर ध्यान दिया जाए तो इसमें करीब 12 हफ्ते का वक्त लगता है, और इस समय को राज्यों और जिलों के संदर्भ में देखना होगा।’

आगे उन्होंने कहा था कि – ‘संपूर्ण रूप में मामलों में कमी आने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगेगा लेकिन हम इस महीने के आखिरी या अगले महीने की शुरुआत में मामले कम होते दखेंगे, इस बीच नए स्ट्रेन्स को देखते हुए हें हेल्थकेयर के हर पक्ष पर ध्यान देना होगा, चाहे वो डिस्टेंसिंग का मामला हो, स्ट्रेन का विश्लेषण हो या फिर बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन, यानी इस बात पर फोकस होना चाहिए कि हम क्या कर सकते हैं न कि इस बात पर कि क्या होगा।’