पीएम मोदी की सुरक्षा में एक बार फिर गड़बड़ी, वाराणसी में काफिले में गाड़ी के आगे कूदा युवक

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 23, 2023

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक की खबर सामने आई है। यह मामला वाराणसी में रुद्राक्ष सेंटर के बाहर का है। प्रधानमंत्री यहां से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान एक युवक उनके काफिले के आगे कूद गया। युवक करीबन पीएम मोदी की गाड़ी से 10 फीट की दूरी पर ही था। तुरंत तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया।

पुलिस युवक को सिगरा थाने लेकर गई। वहां युवक से एलआईयू और आईबी की अलग-अलग टीमों ने पूछताछ की। मिली जानकारी के अनुसार युवक गाजीपुर का रहने वाला है और उसके पास से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के गाजीपुर दौरे के कार्यक्रम का पास भी बरामद हुआ है। दरअसल, युवक इंडियन आर्मी में नौकरी की मांग को लेकर प्रधानमंत्री से मिलना चाहता था। हालांकि इस बात की अभी कोई ऑफिशियल पूछी नहीं की गई है।

वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक करीब 1 घंटे से पीएम मोदी की काफिले का गुजरने का इंतजार कर रहा था। लगातार वहां मौजूद मीडिया कर्मियों से कुछ बातचीत कर रहा था। आपकों बता दें, पीएम मोदी की सुरक्षा में चुका यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी करीब आठ बार उनकी सुरक्षा में ऐसी गड़बड़ियां हो चुकी है।