पीएम मोदी की मां हीराबेन को लगा वैक्सीन का पहला टीका, PM ने की ये अपील

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 11, 2021

पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी ने आज कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए दी है। साथ ही उन्होंने लोगों से ये अपील भी कि है कि सभी वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं। बता दे, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि मेरी मां को आज कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है, मैं सभी से विनती करता हूं कि जिन लोगों को वैक्सीन की अनुमति मिल चुकी है उन्हें प्रोत्साहित करने और वैक्सीन लगवाने में मदद करें।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने सबसे पहले वैक्सीन का डोज लिया था। दरअसल, पहली मार्च से देशभर में उन लोगों को वैक्सीन का टीका लगवाने की अनुमति मिल चुकी है। ऐसे में जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो या फिर ऐसे लोग जिनकी आयु 45 वर्ष से ऊपर है और वे को-मार्बिड हैं यानि गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। दरअसल, 16 जनवरी से ही वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू हो चुका है। ऐसे में अब तक कई बड़े नेताओं सहित आम लोग अब तक टीका लगवा चुके है। वहीं 45 वर्ष से कम आयु वाले लोगों को अभी तक टीका लगाने की अनुमति नहीं है।