तमिलनाडु दौरे पर PM मोदी , राम सेतु निर्माण स्थल सहित इन मंदिरों के करेंगे दर्शन

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 20, 2024

अयोध्या में राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठान से पहले प्रधानमंत्री मोदी दो दिनों तक तमिलनाडु के दौरे पर हैं । इस दौरान पीएम मोदी तमिलनाडु के प्राचीन मंदिरों में दर्शन करेंगे । सर्वप्रथम तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही मंदिर में विभिन्न विद्वानों से कंबा रामायणम के छंदों का पाठ भी सुनेंगे।

इस दौरे पर पीएम मोदी कई मंदिरो का दर्शन करेगेें जिसमे रामेश्वरम श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में शामिल है। पीएम यहां पर भजन संध्या में भी भाग लेंगे, जहां शाम को मंदिर परिसर में भक्ति गीत गाए जाएंगे। पीएम मोदी 21 को धनुषकोडी के पास मोदी अरिचल मुनाई भी जाएंगे, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहीं पर राम सेतु का निर्माण हुआ था।

आपको बता दें पीएम मोदी ने चेन्नई में पहुंचकर चार किमी लंबा रोड शो किया हैं । जिसमें भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े समर्थकों ने उन पर फूलों वर्षा की । पीएम के रोड शो से राजनीतिक अटकले लगा सकते कि 2024 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु से काफी समर्थन मिल सकता है।

जानकारी के लिए बता दें 22 जनवरी को राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पीएम शामिल होगें। पीएम का यह दौरा काफी अहम क्योकि वह राम सेतु निर्माण वाली जगह पर पहुचेंगे । हालांकि पीएम जिन राज्यों का दौरा करतें है वहां के मंदिरों में दर्शन करने जातें है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए वह पहले से ही तपस्या कर रहें है। जिसमें वह जमीन पर सोते है और साध्विक भोजन ग्रहण करतें है।