प्रधानमंत्री मोदी ने अनोखे अंदाज में दी देश वासियों को दी मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 14, 2021
pm modi

दिल्ली: आज देश में साल 2021 का पहला त्यौहार मकर संक्रांति और पोंगल धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियो को को खास अंदाज़ में बधाई दी। पीएम मोदी ने इस ने अपने अपने ट्वीट के माध्यम से 4 अलग अलग भाषाओं में बधाई दी। पीएम मोदी द्वारा हिंदी के ट्वीट में लिखा गया कि “ देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें। ”

पीएम मोदी ने इंग्लिश में लिखा
पीएम मोदी ने एक ट्वीट अंग्रेजी भाषा में भी किया। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा कि “मकर संक्रांति को भारत के कई हिस्सों में उत्साह के साथ चिह्नित किया जाता है। यह शुभ त्योहार भारत की विविधता और हमारी परंपराओं की जीवंतता को दर्शाता है। यह मातृ प्रकृति के सम्मान के महत्व को भी पुष्ट करता है। ”