MP

‘स्टार्टअप महाकुंभ’ में PM मोदी बोले- देश के युवाओं ने जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर का रास्ता चुना

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 20, 2024

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित तीन दिनी ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ में शामिल हुए। यह तीन दिनी ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ का आज पहला दिन है। पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम में पहुंचे और सभी से वार्तालाप की। ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ केंद्र सरकार की एक योजना है। इस पहल के मुताबिक, भारत सरकार देश में स्टार्टअप में निवेश को बढ़ाना चाहती है।

‘भारत की स्टार्ट अप क्रांति अब छोटे शहरों में भी’

देश में पिछले कुछ दिनों से स्टार्टअप की संख्या काफी बढ़ चुकी है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश ने स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत इनोवेटिव आइडिया को एक प्लेटफॉर्म दिया है। उन्हें फंडिंग के सोर्स से कनेक्ट किया। इससे आज पूरा देश गर्व से कह सकता है कि हमारा स्टार्टअप इकोसिस्टम सिर्फ बड़े शहर तक सीमित नहीं है। भारत की स्टार्ट अप क्रांति का नेतृत्व देश के छोटे शहरों के युवा भी कर रहे हैं।

‘युवाओं ने जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर का रास्ता चुना’
'स्टार्टअप महाकुंभ' में PM मोदी बोले- देश के युवाओं ने जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर का रास्ता चुना

PM मोदी ने कहा कि देश के स्टार्टअप प्रोग्राम की सफलता दर्शाती है कि युवाओं ने जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर का रास्ता चुना है। इसके साथ ही पीएम मोई ने राहुल गांधी पर भी साधा निशाना। पीएम मोदी ने बिना नाम लिए उन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, स्टार्ट-अप तो बहुत लोग लॉन्च करते हैं और राजनीति में तो कुछ ज्यादा ही। बार-बार लॉन्च करना पड़ता है। आप में और उन्हें फर्क ये है कि आप लोग प्रयोगशील होते हैं, एक अगर लॉन्च नहीं हुआ तो तुरंत दूसरे पर चले जाते हैं।