बच्ची की शिकायत सुनकर पीएम मोदी ने ऐसे किया रिएक्ट, वीडियो हुआ वायरल

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: April 20, 2023

बीते दिनों पीएम मोदी को एक बच्ची ने अपनी स्कूल और उसकी बिल्डिंग को लेकर कुछ शिकायत की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा था। दरअसल, सीरत नाम की एक बच्ची ने अपने मासूम अंदाज में शिकायत करते हुए प्रधानमन्त्री मोदी से रिक्वेस्ट की थी की प्लीज हमारे स्कूल को ठीक करा दीजिए। इस स्कूल में गंदी जमीन पर बैठना पड़ता है। वहीं, टाट पर बैठने से यूनिफॉर्म गंदी हो जाती है और घर जाती हूं तो मम्मी डांटती है। आप इस स्कूल को बनवा दीजिए न प्लीज जैसी रिक्वेस्ट बच्ची सीरत ने की थी।

वहीं, आपको बता दें कि सीरत के मोदी जी ने उनकी बात सुन ली है। यह बात खुद सीरत ने एक वीडियो में कही है जो वीडियो अब वापिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीरत ने “अस्सलाम वालीकुम मोदी सर, कैसे हो आप? ठीक हो? मैं सीरत नाज़ हूं और मैंने जो आपको वीडियो सेंड की थी ना आपने हमारा काम, आपने हमारे स्कूल का काम शुरू करवा दिया और हमारा स्कूल भी नया बनवा रहे हो आपको मैं थैंक्यू कहना चाहूंगी, थैंक्यू मोदी सर, आपको मैं फिर बड़ा वाला थैंक्यू कहूंगी जब हमारे डेस्क भी आ जाएगी, बेंचेस भी आ जाएंगी, मुझे टाट में नही बैठना पड़ेगा और हमारी बिल्डिंग भी कंप्लीट हो जाएगी। फिर मैं आपको बड़ा थैंक्यू कहूंगी, बाय मोदी सर, लव यू।”

वहीं, हाल ही में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा थैंक यू मोदी सर! छोटी सी बच्ची सीरत का कश्मीर से आया, पीएम @NarendraModi जी के लिए पैगाम। फिर सीरत का धन्यवाद देते हुए वीडियो शेयर किया।

 

इससे पहले सीरत ने अपने वीडियो पीएम मोदी से शिकायत करते हुए वीडियो बनाई थी और अपनी स्कूल की रिन्यू करवाने की रिक्वेस्ट की थी। सीरत ने इस वीडियो में मोदी जी को नमस्कार करते हुए पूछा कैसे हो आप? मेरा नाम सीरत नाज है और मैं यहां, लोहिया मल्हार गांव में रहती हूं। मुझे एक बात बोलनी है आपको। मैं यहां के सरकारी स्कूल में पढ़ती हूं। आप रोजाना सबकी बात सुनने है तो आज मेरी भी सुनो। इसके बाद उस वीडियो में सीरत ने फोन के कैमरा को घुमाकर अपने को स्कूल की दुर्दशा दिखाई थी, जिसके बाद केंद्र से इस नन्ही को गुहार से लिया गया।