कुवैत दौरे पर PM मोदी, भारतीय कामगारों से की मुलाकात, गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मानित

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: December 22, 2024

PM in Kuwait : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में स्थित गल्फ स्पीक लेबर कैंप का दौरा किया, जहां उन्होंने भारतीय श्रमिकों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भारतीय श्रमिकों के कठिन परिश्रम की सराहना की और भारत में डिजिटल क्रांति की भी बात की।

भारत में डेटा की लागत दुनिया में सबसे सस्ती

प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत में डेटा की लागत दुनिया में सबसे सस्ती है। चाहे हम दुनिया में कहीं भी हों, या भारत में हो, ऑनलाइन बातचीत करना अब बेहद सस्ता हो चुका है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का खर्च भी बहुत कम है, जिससे लोग आसानी से अपने परिवार से जुड़ सकते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय श्रमिक शाम के समय वीडियो कॉल के माध्यम से अपने परिवारों से जुड़ सकते हैं, जो उनके लिए बड़ी सहूलियत है।

मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग…मुझे भी 12 घंटे काम करना पड़ता हैं – PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा, “जब मैं भारत के विकास की बात करता हूं, तो मैं सोचता हूं कि हमारे श्रमिक और किसान कितनी मेहनत करते हैं। जब वे खेतों में अथक परिश्रम करते हैं, तो मुझे लगता है कि अगर वे 10 घंटे काम करते हैं तो मुझे भी 11 घंटे काम करना चाहिए, और यदि वे 11 घंटे काम करते हैं तो मुझे भी 12 घंटे काम करना चाहिए।” पीएम मोदी ने श्रमिकों से यह भी सवाल किया कि क्या वे अपने परिवार के लिए मेहनत करते हैं, और उन्होंने कहा, “मेरे पास 140 करोड़ भारतीयों का परिवार है, इसलिए मुझे थोड़ा ज्यादा काम करना पड़ता है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने विकास के अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा, “विकास का मतलब सिर्फ अच्छी सड़कों, एयरपोर्ट्स और रेलवे स्टेशनों से नहीं है। मेरा लक्ष्य यह है कि गरीब से गरीब व्यक्ति के पास भी शौचालय हो और पक्के घर हों। अब तक हमने 4 करोड़ पक्के घर गरीबों को दिए हैं। इससे 15 से 16 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं। मैं हर घर में नल से जल पहुंचाने के लिए काम कर रहा हूं। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज गरीब की गरिमा और सम्मान है, और इसे सुनिश्चित करना है।”

कुवैत दौरे पर PM मोदी को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुवैत दौरा आज दूसरे दिन में प्रवेश कर चुका है। उन्हें कुवैत के बयान पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जहां कुवैत के अमीर शेख अल सबा भी उपस्थित थे। मोदी शनिवार सुबह कुवैत पहुंचे थे और यह दौरा 43 साल बाद हुआ है। इससे पहले, भारत के प्रधानमंत्री के रूप में इंदिरा गांधी ने 1981 में कुवैत का दौरा किया था। हालांकि, कुवैत दौरे पर जाने वाले पहले भारतीय उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी थे, जिन्होंने 2009 में यह यात्रा की थी।