अंडमान निकोबार को पीएम मोदी ने दिया ये खास तोहफा, हाईस्पीड इंटरनेट के प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 10, 2020
PM Modi

पीएम मोदी ने हाल ही में अंडमान निकोबार को एक बेहद खास तोहफा दिया है। यह तोहफा अंडमान निकोबार के लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि दीप समूह में आज से इंटरनेट के नए युग की शुरुआत हो गई है। इसकी शुरुआत पीएम मोदी ने हाई स्पीड इंटरनेट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करते हुए की है। आपको बता दें, इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 20 महीने पहले ही प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी। वहीं अब पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना की शुरुआत की है।

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि करीब डेढ़ वर्ष पहले मुझे ऑप्टिकल फाइबर केबल कनेक्टिविटी की योजना के शुभारंभ का अवसर मिला था। मुझे खुशी है कि अब इसका काम पूरा हुआ है और आज इसके लोकार्पण का भी सौभाग्य मुझे मिला है। मैं अंडमान निकोबार के लोगों को अनंत अवसरों से भरी इस कनेक्टिविटी के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि जितना बड़ा ये प्रोजेक्ट था, उतनी ही विराट चुनौतियां थीं। ये भी एक वजह थी कि बरसों से इस सुविधा की जरूरत महसूस होते हुए भी इस पर काम नहीं हो पाया था।

लेकिन मुझे खुशी है कि सारी रुकावटों को किनारे करके, इस काम को पूरा किया गया. एक बेहद समर्पित टीम के द्वारा, टीम भावना से आज एक पुराना सपना साकार हुआ है। आपको बता दे, अब अंडमान-निकोबार के लोगों को तूफानी रफ़्तार से इंटरनेट मिलेगा। दरअसल, समंदर में चीन को रोकने के लिए जिस तरह अंडमान-निकोबार एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है।

दरअसल, 1224 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 2300 किलोमीटर लंबी सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई गई है। इससे भारत के दूसरे हिस्सों की तरह अंडमान-निकोबार को भी तेज मोबाइल और लैंडलाइन टेलीकॉम सेवा मिल पाएगी। वहीं प्रधानमंत्री ने इसे अहमियत बताते हुए कहा मुझे विश्वास है कि कोरोना के समय में मिल रही इस सुविधा से अंडमान-निकोबार द्वीप में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, बैंकिंग और दूसरी सेवाओं में ऑनलाइन सुविधा का ज़्यादा-से-ज़्यादा लाभ मिलना संभव हो पाएगा।