पीएम मोदी ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़, जाने इस बार किस नर्स ने लगाया उन्हें टीका

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 8, 2021

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर तेजी से कोरोना का संक्रमण फेल रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा डोज ले लिया है। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने खुद ट्विटर पर दी है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने इससे पहले भारत बायोटेक की देश में विकसित कोवैक्सीन की पहली डोज 1 मार्च को लगवाई थी।

वहीं आज उन्होंने दूसरा डोज भी ले लिया है। साथ ही उन्होंने लोगों से ये अपील भी की है कि हमें टीके से कोरोना वायरस को हराना है। अगर आप योग्य हैं, तो वैक्सीन जरूर लगवाएं। वहीं उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज AIIMS में मुझे कोरोना वैक्सीन की मेरी दूसरी खुराक मिली। टीकाकरण हमारे पास वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है।

अगर आप वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य हैं तो जल्द ही cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवाएं। जानकारी के अनुसार, पहली बार जब पीएम को वैक्सीन लगी थी तब उन्हें पुड्डुचेरी की नर्सों ने वैक्सीन लगवाई थी। अब जब दूसरी बार उन्हें वैक्सीन लगी है तो पंजाब की निशा शर्मा ने उन्हें डोज दिया है। इसकी तस्वीर खुद पीएम ने शेयर की है।