PM मोदी ने चेनाब पुल का उद्घाटन कर कश्मीर को दी ऐतिहासिक सौगात, दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर लहराया तिरंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में 46,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब आर्च ब्रिज और पहले केबल-स्टेड अंजी ब्रिज शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया।

Srashti Bisen
Published:

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया। इस अहम यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनकी कुल लागत करीब 46,000 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं न केवल कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेंगी, बल्कि यहां के व्यापार, पर्यटन और सामाजिक ढांचे को भी मजबूती देंगी।

पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल, चिनाब आर्च ब्रिज और भारत के पहले केबल-स्टेड रेल पुल अंजी ब्रिज का उद्घाटन किया। चिनाब ब्रिज 1,315 मीटर लंबा है और इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार माना जा रहा है। अंजी ब्रिज भी अद्वितीय तकनीक से बना है जो इसे अत्यंत टिकाऊ और सुंदर बनाता है। प्रधानमंत्री ने इन पुलों का निरीक्षण किया और निर्माण में शामिल कामगारों से बातचीत कर उनके योगदान की सराहना की।

कश्मीर को वंदे भारत का तोहफा

पीएम मोदी ने कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन के शुरू होने से जम्मू से श्रीनगर का सफर अब केवल 3 घंटे में तय किया जा सकेगा, जिससे तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस रेल रूट से कश्मीर घाटी का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क आसान और सस्ता होगा।

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक

प्रधानमंत्री ने 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) को राष्ट्र को समर्पित किया। इस परियोजना में 36 सुरंगें और 943 पुल शामिल हैं और इसे तैयार करने में 43,780 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। यह रेल लिंक ना केवल कनेक्टिविटी बढ़ाएगा बल्कि क्षेत्र में रोजगार और औद्योगिक विकास को भी गति देगा।

स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़कों पर बड़ा निवेश

पीएम मोदी ने रियासी जिले में श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की आधारशिला भी रखी, जिसकी लागत 350 करोड़ रुपये है। यह मेडिकल कॉलेज इस क्षेत्र का पहला होगा और इससे स्वास्थ्य सेवाओं का बड़ा विस्तार होगा। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-701 और NH-444 पर दो महत्वपूर्ण सड़क चौड़ीकरण और बाईपास परियोजनाओं की शुरुआत की, जिन पर करीब 1,952 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

हाई अलर्ट पर कश्मीर

प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले घाटी में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन निगरानी, छापेमारी और कड़ी चौकसी रखी गई। संदिग्ध ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) और आतंकियों के परिजनों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई