फाइटर प्लेन तेजस में PM मोदी ने भरी उड़ान, कहा – हम किसी से कम नहीं

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 25, 2023

PM Flies In Tejas: PM नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बेंगलुरु में लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी है। PM मोदी आज 25 नवंबर को बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमटेड (HAL) की फैसिलिटी के दौरे पर गए हुए थे। PMO के मुताबिक वो तेजस जेट की मैन्यूफैक्चिरिंग हब का निरिक्षण करने के लिए आए हुए थे।

PM मोदी अपने ट्विटर अकाउंट X पर लिखा – “मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’

हाल ही में भारतीय वायु सेना ने 12 उन्नत Su-30MKI लड़ाकू विमानों को खरीदने के लिए सरकार के स्वामित्व वाली HAL को एक टेंडर जारी किया था। PM मोदी ने रक्षा तैयारियों को बढ़ाने और स्वदेशीकरण के लिए जो बड़े कदम उठाए हैं उनमें लड़ाकू विमान तेजस भी शामिल है। इस विमान का पहला संस्करण 2016 में एयरफोर्स में शामिल किया गया था।