मंच पर पैर छूने आए कार्यकर्ता को पीएम मोदी ने झुकक़र किया प्रणाम, BJP ने शेयर किया वीडियो

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 24, 2021
pm modi

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी जंग जारी है ऐसे में बीजेपी अपने प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ रही है, यहां तक कि न जाने कितनी बार देश के प्रधानमंत्री खुद वहां जनसभा को संबोधित करने जा चुके है, पीएम मोदी अपने भाषण और देश के भले के प्रति सदैव आगे रहते है जिस कारण अन्य देश भी हमारे देश के पीएम मोदी की प्रशंसा करते नहीं थकते है। इसी कड़ी में बंगाल में पीएम मोदी का एक ओर मानवीय चेहरा सामने आया है जिसे देखकर आपके दिल में भी उनके लिए सम्मान अब कई गुना और बढ़ जायेगा।

पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी राज्य के दौरे पर है और यहाँ कांथी चुनाव रैली को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी की एक अलग अंदाज देख सब मोहित हो गए है किस प्रकार देश के पीएम ने पार्टी के कार्यकर्ता का इतना सम्मान किया और इसे कैमरे में कैद कर पार्टी ने सोशल मिडिया पर शेयर किया है।

कांथी चुनाव रैली में मंच पर उपस्थित पीएम मोदी के पैर छूने पार्टी का एक कार्यकर्ता पीएम मोदी के पैर छूने आगे बढ़ा तो इस समय मंच पर ही पीएम की इस प्रकार की प्रतिक्रिया देख सभी हैरान हो गए, पैर छूने आये कार्यकर्ता को पीएम मोदी ने पलटकर उनकी तरफ बढ़ें और पैर छूकर कार्यकर्ता को प्रणाम किया। देश के पीएम की इस प्रकार कार्यकर्ता को लेकर इज्जत और सम्मान देने का यह अंदाज कैमरे में रिकॉर्ड कर पूरा वीडियो पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

बीजेपी ने आधिकारिक वेबसाइट पर पीएम मोदी का वीडियो अपलोड कर लिखा है कि-“भाजपा एक ऐसा सुसंस्कृत संगठन है, जहां कार्यकर्ताओं में एक-दूसरे के प्रति सम्मान संस्कार का भाव रहता है।”