MP

वाराणसी में पहुंचे PM मोदी, 5200 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 25, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ करने पहुंच गए हैं. यहां वे वाराणसी के लिए 5200 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना पूरे भारत की स्वास्थ्य देखभाल अवसंरचना को मजबूत करने संबंधी देश की सबसे बड़ी योजनाओं में एक होगी. यह योजना,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त होगी. PMO के अनुसार PMASBY का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विशेषकर गहन चिकित्सा (क्रिटिकल केयर) सुविधाओं तथा प्राथमिक देखभाल संबंधी सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना में मौजूद कमियों को दूर करना है.