कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए ये दिशा निर्देश

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: March 22, 2023

देश में कोरोना का कहर बढ़ता देख पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। आज यानी बुधवार को पीएम ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए यह बैठक बुलाई थी।

बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया, स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नीति आयोग के वीके पॉल, आईसीएमआर के राजीव बैल और पीएमओ के कई अधिकारी समीक्षा बैठक में मौजूद रहे।

पीएमओ की तरफ से बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ते कोविड-19 के मामले और इनफ्लुएंजा की स्थिति का पता करने के लिए आज एक हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की। देश में फैल रहे इंफ्लूएंजा के बढ़ते मामले और बीते 2 हफ्ते के भीतर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए। यह बैठक बुलाई गई थी। इस समय पीएम मोदी ने कोरोना के मौजूदा हालात और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की।

Also read- Influenza Virus: इस देश ने खोज निकाला इंफ्लूएंजा से बचाव के लिए यह टीका, H3N2 पर भी कारगर

पीएमओ के अनुसार, कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, हमें देश भर की स्थिति में इसकी पर निगरानी रखने की जरूरत है, इस बात पर बैठक में प्रधानमंत्री ने जोर डाला। उन्होंने 5 फोल्ड की रणनीति पर टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण और कोविड-19 के लिए सही व्यवहार पर विशेष ध्यान रखना को कहा। पीएम ने सभी सांस संबंधित बीमारी के मामलों की प्रयोगशाला, निगरानी और परीक्षण को बढ़ाने की सलाह दी है। आगे पीएम मोदी ने मॉक ड्रिल नियमित तौर पर आयोजित करने की और हॉस्पिटल सुचारू रूप से काम कर रहे हैं यह बात को सुनिश्चित करना शामिल है।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार कि कोरोना वायरस आंकड़ों को देखे तो भारत में 1,132 नए केस सामने आए हैं। फिलहाल 7,026 कोरोना से पीड़ितों का इलाज चल रहा है। इसी दौरान 5 संक्रमितों की मृत्यु हो गई है। वहीं महाराष्ट्र , गुजरात, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में 11 की मौत की खबर सामने आई है।