कलाकृतियों वाले मंदिरो से पहचाने जाने वाले खजुराहो (Khajuraho) में Pilots को मिलेगी ट्रेनिंग, जल्द शुरू होगी अकादमी

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: February 3, 2023

Madhyapradesh: Khajuraho, मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में एक बहुत ही खास पर्यटन स्थल है, जो पूरे विश्व में अपने प्राचीन धरोहरों और मध्यकालीन मंदिरों के लिए जाना जाता है। कामसूत्र की रहस्यमई भूमि खजुराहो हजारों सालों से दुनिया भर के पर्यटकों को खासा आकर्षित करती आ रही है, खजुराहो जो कभी शिव नगरी कही जाती थी वहां भगवान शिव के कई प्राचीन मंदिर मौजूद है वहीँ अब प्राइवेट और कमर्शियल पायलट तैयार होंगे। खजुराहो एयरपोर्ट पर जल्दी ही दो फ्लाइंग ट्रेनिंग अकादमी शुरू होने जा रही हैं। इसमें एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और फरवरी-मार्च महीने से अकादमी में ट्रेनिंग कोर्स शुरू होने की संभावना है। इसके साथ ही खजुराहो पायलटों को ट्रेनिंग देने वाला मध्य प्रदेश का पांचवां शहर बन जाएगा।

मार्च में शुरू होगा ऑपरेशन

जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (Jet Serve Aviation Pvt. Ltd) की इकाई फ्लायोला एविएशन अकादमी फरवरी महीने से खजुराहो एयरपोर्ट पर कमर्शियल पायलट लाइसेंस और प्राइवेट पायलट लाइसेंस ट्रेनिंग कोर्स शुरू कर रही है। मार्च में इंडियन फ्लाइंग अकादमी का ऑपरेशन भी शुरू जाएगा। अकादमी में एडमिशन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। कोर्स की शुरुआत से पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा अकादमी का उद्घाटन कर सकते हैं।

इंडियन फ्लाइंग अकादमी को जनवरी 2023 में डीजीसीए से ट्रेनिंग शुरू करने की मंजूरी मिली थी। कोर्स के पहले बैच में 30 युवकों का चयन किया गया है। उम्मीद है कि 15 मार्च से अकादमी की शुरुआत हो जाएगी। खजुराहो में अब तक देश-विदेश से पर्यटक आते थे। अब पायलट की ट्रेनिंग के लिए युवा भी आएंगे। एमपी में अभी इंदौर, भोपाल, सागर और गुना में फ्लाइंग ट्रेनिंग दी जाती है।
आपके लिए।

Also Read:  बेहद खास है शालिग्राम शिला (Shaligram shila), घर लाने से पहले जान लें इसके सही नियम, ये गलतियां आपको कर देगी बर्बाद