फाइजर वैक्सीन की लूट का खतरा, कड़ी सुरक्षा के साथ की जाएगी डिलीवरी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 7, 2020
covid 19 vaccine

वैश्विक महामारी का संक्रमण तो बढ़ रहा है लेकिन अब देश को कोरोना वैक्सीन के लिए और इंतजार ज्यादा नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि ब्रिटेन में मंगलवार से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। इसके लिए खास इंतजाम किये गए है वहीं वैक्सीन को हॉस्पिटल तक पहुंचने के लिए खास सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। बता दे, सरकार को एक ख़ुफ़िया एजेंसी द्वारा जानकारी दी गई है कि अपराधियों का गैंग वैक्सीन तक पहुंच सकता है। इसको देखते हुए सरकार काफी सख्त हो गई है। और वैक्सीन को हॉस्पिटल तक पहुँचाने के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। वैक्सीन के लिए खास सतर्कता बरती जा रही है।

जानकारी मिली है कि वैक्सीन के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस वैक्सीन को लिक्विड गोल्ड कहा जा रहा है। इसको हॉस्पिटल तक पहुंचाने के लिए ट्रक को जीपीएस ट्रैकिंग से लैस किए गए हैं, लॉकिंग सिस्टम और अलार्म भी लगाए गए हैं। इसको हॉस्पिटल तक पहुँचाने के लिए वैक्सीन पर अच्छी खासी नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि करीब 50 अस्पतालों में इस वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू किया जाएगा। जिसके लिए फाइजर कंपनी ने बेल्जियम से ब्रिटेन को वैक्सीन की डिलीवरी की है।

इसके प्रोग्राम के लिए लगभग 14 हजार सैनिकों को स्टैंडबाई पर रखा गया है। उन्हें किसी भी समय तैनात किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इंटरपोल ने विभिन्न देशों को चेतावनी दी है कि अपराधी लूट को अंजाम दे सकते हैं। उनका कहना है कि अपराधियों का समूह वैक्सीन के सप्लाई चेन में बाधा डाल सकता है। इसके लिए इंटरपोल के सेक्रेटरी जनरल जुर्गन स्टॉक द्वारा बताया गया है कि सीमित सप्लाई और भारी मांग की वजह से अपराधियों की नजर में कोरोना वैक्सीन की वैल्यू लिक्विड गोल्ड के बराबर हो गई है। वहीं स्कॉटलैंड यार्ड के एक पूर्व जांचकर्ता ने कहा कि अपराधी वैक्सीन से भरी गाड़ी हाइजैक कर सकते हैं और बदले में पैसे मांग सकते हैं।